कुरुद: धमतरी जिले में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर अब सरपंच संघ की अनोखी पहल सामने आ रही है. कुरूद क्षेत्र के 108 ग्राम पंचायत के सरपंच अपनी इस पहल से नशा मुक्ति का अभियान चलाएंगे जिसका नाम रखा गया है “मेरा गांव मेरा अभियान”. इस अभियान को लेकर सरपंच संघ ने कलेक्टर से मुलाकात की और मॉडल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने के लिए आवेदन सौंपा.
मेरा गांव मेरा अभिमान
कुरूद क्षेत्र के सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से बताया कि कुरूद जनपद पंचायत के 108 सरपंचों के सामूहिक प्रयास से एक जनजागरण अभियान “मेरा गांव मेरा अभिमान” शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति आंदोलन शुरू किया जाएगा. युवाओं को नशामुक्त करने जनजागरण रैली, शपथ ग्रहण, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.
सरपंच संघ ने स्वच्छ ग्राम अभियान की गहिला कमांडो व ग्रीम आर्मी की सक्रिय भागीदारी के नेतृत्व में गांवों को स्वच्छ बनाने की भी योजना रखी है. जिसके अंतर्गत ग्रामीण अंचल में प्रगतिशील वातावरण निर्मित करना और स्वच्छता व जनजागरूकता के माध्यम से गांव को आदर्श स्वरूप प्रदान करना है. इसमें महिला शक्ति को अग्रणी भूमिका प्रदान कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास होगा.
गांव को स्वच्छ बनाने स्वच्छ ग्राम अभियान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) आधारित कार्ययोजना, कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त गांव, सार्वजनिक स्थानों की नियमित स्वच्छता के लिए महिला कमांडो की भूमिका तय की जाएगी. ग्रीन आर्मी की भूमिका युवा स्वयंसेवकों द्वारा पौधों की देखरेख स्वच्छता पर सतत निगरानी एवं गली मोहल्लों में व्यवहार परिवर्तन हेतु जनजागरूकता किया जाएगा. पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण वन विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धारित क्षेत्रवार पौधारोपण कर ‘ग्रीन कॉरिडोर’ की स्थापना करना है.
सामुहिक सहभागिता से इस मुहिम को दिया जाएगा अंजाम
सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि नाबालिग और युवा पीढ़ी नशाखोरी से ग्रस्त है. इस नशा को रोककर समाज को पटरी पर लाने के लिए कलेक्टर से मिले थे.धमतरी जिले के युवा बर्बाद ना हो. युवा अपनी सोच को अच्छी चीजों में लगाए. स्कूल के बच्चे और लड़कियां भी नशा कर रही है. पहले गिने चुने लोग नशा करते थे लेकिन अभी 100 प्रतिशत लोग नशे के चंगुल में है. इसलिए गांव से ही नशा मुक्ति की शुरुआत क रहे हैं. शासन स्तर पर गाइडलाइन जारी कर पंचायत की सामूहिक सहभागिता से इस पर काम किया जाए. निश्चित ही इस अभियान से गांव नशा मुक्त और स्वच्छ नजर आने लगेगा. पहले मॉडल के रूप में कुरुद जनपद के 108 सरपंच को इस मुहिम को चलाया जाएगा. उसके बाद जिलास्तर पर शुरू किया जाएगा.
कलेक्टर ने दिलाया हर मदद का भरोसा
वहीं सरपंच संघ के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट कुरूद के सरपंच संघ ने बनाया है. नशा मुक्ति और स्वच्छ गांव बनाने का यह प्रोजेक्ट काफी अच्छा है. हम भी इस पर विचार करेंगे. इस पर एक्शन प्लान तैयार कर इस पायलट प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा.