हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हेतु 31 जुलाई से 28 अगस्त तक शिविरों का होगा आयोजन

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। लोगों की सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु शिविरों का आयोजन 31 जुलाई से 28 अगस्त 2025 तक विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा। जिसके अनुसार 31 जुलाई, 01 एवं 02 अगस्त को सामुदायिक भवन लोदाम एवं सामुदायिक भवन पतराटोल (दुलदुला), 04, 05 एवं 06 अगस्त को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल नारायणपुर एवं पंचायत भवन लुड़ेग, 07, 08 एवं 11 अगस्त को पंचायत भवन बंदरचुंवा एवं सांस्कृतिक भवन आरा, 12, 13 एवं 14 अगस्त को पंचायत भवन महादेवडांड़ एवं पंचायत भवन लावाकेरा, 18, 19 एवं 20 अगस्त को पंचायत भवन तमता एवं गणेश मंदिर के पास (निजी भवन) रनपुर, 21, 22 एवं 23 अगस्त को मंगल भवन दोकड़ा एवं पंचायत भवन गोरिया,  25, 27 एवं 28 अगस्त को पंचायत भवन जोगबहला एवं पंचायत भवन सरबकोम्बो में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में इच्छुक व्यक्ति वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर के साथ शिविरों में आकर एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements