बरेली: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विकास खण्डों के मुख्यालयों पर 12 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा. ये शिविर प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक आयोजित होंगे। शिविरों का आयोजन निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर किया जाएगा:
– 12 फरवरी: विकास खण्ड फरीदपुर
– 13 फरवरी: विकास खण्ड भुता
– 14 फरवरी: विकास खण्ड बिथरीचैनपुर
– 17 फरवरी: विकास खण्ड क्यारा
– 18 फरवरी: विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद
– 19 फरवरी: विकास खण्ड रामनगर
– 20 फरवरी: विकास खण्ड मझगवां
– 21 फरवरी: विकास खण्ड मीरगंज
– 24 फरवरी: विकास खण्ड फतेहगंज प0
– 25 फरवरी: विकास खण्ड भोजीपुरा
– 27 फरवरी: विकास खण्ड शेरगढ़
– 28 फरवरी: विकास खण्ड बहेड़ी
– 03 मार्च: विकास खण्ड रिछा
– 04 मार्च: विकास खण्ड नवाबगंज
– 05 मार्च: विकास खण्ड भदपुरा
यह पहल वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को उनकी समस्याओं के समाधान में मदद करेगी.