केरल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. केरल में तीन बस ड्राइवरों को कटहल खाना भारी पड़ गया. तीन ड्राइवरों ने एक बूंद भी शराब नहीं पी रखी थी लेकिन ब्रेथलाइजर टेस्ट में तीनों फेल हो गए. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या कटहल खाकर नशा हो सकता है? जवाब है- हां क्योंकि केरल में यही हुआ है. मामला केरल के पठानमथिट्टा का है.
यहां सरकारी बस के तीन ड्राइवरों को कटहल खाने का खासा परिणाम भुगतना पड़ा. शराब नहीं पीने के बाद भी वे ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हो गए थे. जांच में तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाद में पता चला कि टेस्ट से ठीक पहले उन्होंने पके हुए कटहल खाए थे. पथानामथिट्टा जिले के पंडालम डिपो में हुई इस घटना ने अधिकारियों को उलझन में डाल दिया.
इस मामले को सुलझाने के लिए वहां एक प्रयोग किया गया. यह इसलिए क्योंकि कहीं ब्रेथलाइजर की रीडिंग गलत तो नहीं. क्योंकि जांच के दौरान एक ड्राइवर ने कहा कि उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी. ऐसे में अधिकारी इस दुविधा में फंस गए कि आखिर किस पर भरोसा करें. ब्रेथलाइजर की रीडिंग पर या फिर उस ड्राइवर पर. इसके बाद इस रहस्य को सुलझाने के लिए एक कर्मचारी ने वही कटहल खाया.
सच जानने के लिए किया गया ये प्रयोग
हैरानी की बात यह है कि ब्रेथलाइजर टेस्ट में वह भी ‘नशे में’ पाया गया. इसके बाद अधिकारियों को यकीन हो गया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वे वास्तव में निर्दोष थे. यानी तीनों में से किसी ने शराब नहीं पी रखी थी. ड्राइवरों ने बताया कि उन्होंने कोल्लम जिले में सामान ढोते समय यह कटहल खरीदा था.
क्या कटहल खाने से नशा हो सकता है?
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि कटहल खाने से नशा हो सकता है? विशेषज्ञों के मुताबिक, थेनवरिका किस्म के कटहल को हनी कटहल भी कहा जाता है. यह मीठी किस्म का कटलह होता है. इसकी खासियत यही है कि यह बहुत मीठा होता है. इसमें शहद जैसा स्वाद होता है और यह लंबे समय तक रहता है. ज्यादा पके कटहल में नेचुरल फर्मेंटेशन से इथेनॉल बनता है, जिससे ब्रेथलाइजर में गलत रीडिंग आ सकती है. खासकर तब अगर ब्रेथलाइजर टेस्ट ज्यादा पके कटहल खाने के तुरंत बाद किया गया हो.
विशेषज्ञों के मुताबिक, सिर्फ कटहल ही नहीं, कुछ ऐसे भी फल (केले, आम और ड्यूरियन) हैं, जो ज्यादा पके होते हैं वे थोड़ी मात्रा में इथेनॉल उत्पन्न करते हैं जो ब्रेथलाइजर मशीनों को धोखे में डाल सकता है. यानी गलत रीडिंग दिखा सकता है.