कनाडा-मैक्सिको-चीन ने अमेरिका को दिखाई आंख, ट्रंप के टैरिफ के आगे झुकने से साफ इनकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद तीनों देशों ने प्रतिक्रिया दी है. एक तरफ जहां कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ का ऐलान किया है तो वहीं चीन ने WTO में मामला दायर करने का फैसला किया है. ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत और चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है.

Advertisement

WTO में शिकायत करेगा चीन

चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में मामला दायर करने का ऐलान किया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘चीन चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है. चीन विश्व व्यापार संगठन के पास मामला दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा.’

कनाडा ने भी लगाया टैरिफ

उधर कनाडा ने भी अमेरिकी टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है. कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसका ऐलान किया है. ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद एक ट्वीट में ट्रूडो ने कहा कि वह जल्द ही मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बात करेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी कैबिनेट से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है.’ एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में ट्रूडो ने कहा, ‘टैरिफ कुछ साल पहले हुए मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन करते हैं. इसके अमेरिकी लोगों पर गंभीर परिणाम होंगे.’

 

मैक्सिको ने भी दिया जवाब

 

मैक्सिको ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का जवाब टैरिफ लगाकर दिया है. मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने शनिवार को कहा कि अमेरिका द्वारा मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने के बाद उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को मैक्सिको के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों को लागू करने का आदेश दिया है.

शीनबाम ने X पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ टकराव नहीं बल्कि सहयोग और बातचीत चाहती है. वामपंथी नेता क्लाउडिया शीनबाम ने बार-बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तनाव को शांत करने की कोशिश की है.

Advertisements