भारत-कनाडा के रिश्तों में तल्खी की खबरों के बीच जस्टिन ट्रूडो का एक बड़ा कुबूलनामा सामने आया है. ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उन्होंने निज्जर की हत्या से जुड़े सबूत भारत को नहीं दिए थे. ट्रूडो ने माना कि उन्होंने निज्जर हत्याकांड से जुड़ी बस खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी थी. ट्रूडो का ये कुबूलनामा इसलिए अहम है क्योंकि कनाडा जहां एक तरफ ये दावा करता रहा है कि उसने निज्जर हत्याकांड से जुड़े सबूत भारत को दिए थे. वहीं भारत ने इस दावे को नकारा था और कहा था कि कनाडा ने निज्जर की हत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं दिए हैं.
बता दें कि पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और इस घटना में भारत का हाथ होने के कनाडाई सरकार के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच की तल्खी अब किसी से छिपी नहीं है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के छह-छह डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया है.
ट्रूडो का बड़ा कुबूलनामा
दरअसल, ट्रूडो ने अब स्वीकार किया है कि उन्होंने निज्जर की हत्या पर भारत को असली सबूत नहीं दिया था. उन्होंने माना कि कनाडा ने सार्वजनिक रूप से भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाने से पहले केवल खुफिया जानकारी ही दी थी. लेकिन इससे संबंधित सबूत नहीं दिया था.
BREAKING: TRUDEAU ADMITS HE DIDN'T PROVIDE INDIA WITH REAL PROOF ON NIJJAR KILLING
Canada only provided intelligence and no proof before publicly accusing India of killing Nijjar pic.twitter.com/MQ1NaM3yFr
— Shashank Mattoo 🇮🇳 (@MattooShashank) October 16, 2024
ट्रूडो ने कहा कि जी20 में मैंने इस मुद्दे को पीएम मोदी के सामने उठाया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान मोदी ने मुझसे कहा कि कनाडा में कई लोग भारत सरकार के खिलाफ बोलते हैं और वह इन लोगों को गिरफ्तार होते देखना चाहते हैं.
भारत ने सबूत न देने की कही थी बात
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर न करने की बात कही थी. भारत ने ट्रूडो पर राजनीतिक लाभ के लिए वोट बैंक पॉलिटिक्स का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके मांग के बावजूद कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है.
ट्रूडो ने भारत पर लगाया था ये आरोप
जस्टिन ट्रूडो शासन ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे और तब से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. सितंबर 2023 में, ट्रूडो ने भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय एजेंटों को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल बताया गया था. भारत ने इस तरह के आरोपों को साफ तौर पर ‘मोटिवेटेड’ करार दिया था.
हाल ही में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर सिलसिलेवार आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि पिछले साल की घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है, विशेष रूप से भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों और सिख समुदाय को. कई लोग नाराज, परेशान और डरे हुए हैं. मैं समझता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए था.
पीएम ट्रूडो ने कहा कि कनाडा कानून में विश्वास करने वाला देश है और हमारे लिए हमारे नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस वजह से जब हमारी कानूनी एजेंसियों और खुफिया अधिकारियों ने विश्वसनीय आरोप लगाए कि भारत सरकार के एजेंट्स कनाडाई जमीं पर कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में सीधे तौर पर शामिल हैं. हमने इस पर तुरंत एक्शन लिया.
ये खबर भी पढ़ें
इस्लामाबाद में बैठकर PAK और चीन को ही जयशंकर का दो टूक संदेश, कहा- हर हाल में आतंक का खात्मा जरूरी