MP के कैंसर मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा मुंबई और नागपुर, इन 5 जिलों में खुलेंगे 5 अत्याधुनिक Cancer अस्पताल

कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. इस बीच मध्य प्रदेश के रीवा में 7 फरवरी को कैंसर जागरूकता सप्ताह के तहत वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य रीवा के लोगों के बीच कैंसर के प्रति जागरूक फैलाना था. इस दौरान ‘रीवा का संदेश सुनाओ, कैंसर को जड़ से मिटाओ’ के नारे लगे. वॉकथॉन रैली का शुभारंभ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया.

Advertisement

MP में खुलेंगे 5 अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि कैंसर को जड़ से तभी खत्म किया जा सकता है, जब व्यक्ति जागरूक हो. पहली स्टेज में ही पता चल जाए उसे कैंसर हुआ है. इसके लिए प्रदेश सरकार पांच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 200 बिस्तरों के कैंसर अस्पताल बनाने जा रही है. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है. मशीनों के आर्डर दिए जा चुके हैं. इस बजट में भी मोदी सरकार ने कैंसर को लेकर काफी कुछ कहा है. जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और प्रदेश के कौशल विकास मंत्री गौतम टेंट वाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार और केंद्र की मोदी सरकार स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है. हमें कैंसर को जड़ से खत्म करना है इसके लिए हमारी तैयारी पूरे प्रदेश में शुरू हो गई. इन अस्पतालों के बन जाने के बाद कैंसर का पता आसानी से लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज किया जा सकता है, बस आदमी को जागरूक होना चाहिए. कैंसर प्रथम स्टेज में ही पता चल जाए तो उसे ठीक किया जा सकता है.

कहां खुलेंगे अत्याधुनिक अस्पताल

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में पांच कैंसर के बड़े अस्पताल खोलने जा रहे हैं. जहां पर 20 से 25 करोड़ की लागत की कई मशीनें लगाई जाएगी. जिसकी मदद से हम कैंसर को प्रथम स्टेज पर ही पता लगा लेंगे और इसका निदान करेंगे.

उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में यह कैंसर अस्पताल खोले जाएंगे. उनकी क्षमता 220 बिस्तरों की होगी. इनके लिए काम तेजी से हो रहा है. मशीनों के ऑर्डर दे दिए गए हैं, ताकि निश्चित समय में हम अस्पताल को शुरू कर सके.

आखिर कैसी चल रही है तैयारी?

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि लीनियर एक्सीलेटर मशीन जिसकी लागत 15 से 20 करोड़ रुपये है, उसके ऑर्डर हमने दे दिए हैं. ब्रैकीथेरेपी, पेट स्कैन मशीन के भी ऑर्डर दिए जा चुके हैं. रेडिएशन के लिए विशेष चैंबर बनाए जा रहे हैं. अस्पतालों का काम तेजी से चल रहा है. सभी अस्पतालों में यह सारी मशीन लगाई जाएगी. जिनकी वजह से कैंसर का उपचार करना बेहद आसान हो जाएगा.

Advertisements