मुख्यमंत्री अनुप्रति कोंचिग योजना के तहत कोचिंग के इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितंबर तक करें ऑनलाईन आवेदन

बालोतरा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सम्मिलित प्रोफेशनल कोर्स के लिएआयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग की ओर से ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थी कोचिंग हेतु एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोंचिग स्कीम” का चयन करें और ड्रापडाउन में दिए गए ‘‘स्टूडेन्ट’’ के विकल्प पर जाकर 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement