जनपद कानपुर : देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आधा दर्जन से ज्यादा नवयुवक धर्म प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे तो वहीं तहसील में कौतूहल का विषय बन गया. नवयुवकों ने बताया आर्मी की टीए की तैयारी कर रहे हैं जिसको लेकर आवेदन में प्रपत्र के दौरान धर्म प्रमाण पत्र होना जरूरी बताया गया है जिसको लेकर दो दिन तहसील के चक्कर लगा रहे हैं.
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र की कुर्सी खेड़ा पहाड़ीपुर सहित कई गांव के नवयुवक धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रपत्र लेकर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जहां पर उन्होंने तहसीलदार संतोष कुमार सिंह को धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लेकर अपने प्रपत्र दिए वहीं भारी संख्या में पहुंचे नवयुवकों द्वारा धर्म प्रमाण पत्र बनवाने कि बात सुन अधिकारी सहित फरियादी भी अचंभित हो गए.
वही लोग किसी भर्ती में पहली बार आभ्यर्थी द्वारा धर्म प्रमाण पत्र मांगे जाने की बात सुन लोग आपस में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी वही आर्मी के टीए की तैयारी कर रहे. अभ्यर्थियों ने बताया सोमवार को भर्ती केंद्र पर पहुंचना है जहां पर सभी पेपर के साथ धर्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं संबंधित लेखपाल के न मिलने से रिपोर्ट नहीं लग पा रही है जिसके चलते संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार को समस्या से अवगत कराया जिन्होंने आश्वासन दिया है.
रसूलाबाद तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया अभ्यर्थी धर्म प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि दिए गए आवेदन पर ही कागज को सेटिस्फाई कर दिया गया है.