Vayam Bharat

UP Police Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थी परेशान, घर वापसी में रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 67 जिलों आयोजित की जा रही है. हर शिफ्ट में लगभग 2616 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. सिपाही पद पर कुल 60,244 रिक्तियों के लिए 40 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए अलग-अलग स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन यातायात संबंधित इंतजाम हवा हवाई नजर आ रहे हैं. अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर घंटो इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं. घर जाने को लेकर ट्रेन और बस या अन्य साधन उपलब्ध न होने से अभ्यर्थियों में मारामारी दिखाई दी.

Advertisement

बांदा में अभ्यर्थियों का हुजूम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर घर जाने के लिए ट्रेनों का इंतज़ार कर रहे हैं. एक या दो ट्रेन आई तो उसमें भी बैठने को लेकर मारामारी दिखाई दी. वहीं रेल प्रशासन का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी न आने से अभ्यर्थियों में नाराजगी भी देखने को मिली है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं ठीक थीं, हेल्पडेस्क था तो कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन घर जाने में अब बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं, ट्रेनें नही हैं, जो है भी तो पहले से फुल हैं.

दरअसल, बांदा में 10 परीक्षा केंद्रों पर चार हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गई थी. बांदा में झांसी, जालौन, हमीरपुर सहित आसपास के कई जिलों का सेंटर था, दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों में घर जाने को लेकर बड़ी मारामारी दिखाई दी. रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान स्टेशन पर पुलिस हेल्पडेस्क के अलावा कोई भी कर्मचारी या अधिकारी व्यवस्था करता भी नजर नहीं आया.

ट्रेनें न होने अभ्यर्थी खासे परेशान नजर आए, एक दो ट्रेनों के आने के बाद ऐसी भीड़ मची की गेट से ही भीड़ दिखाई दी. रात में रेलवे स्टेशन पर घर जाने वाले अभ्यर्थी डेरा जमाए हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि ट्रेनें हैं तो उसमें पहले से भीड़ है, लोग गेट तक लटके हुए हैं, जान जोखिम में डालकर घर जा रहे हैं. स्थानीय रेल प्रशासन को पहले से पर्याप्त व्यवस्थाएं करनी चाहिए थीं, उधर बस भी नही हैं. ज्यादातर झांसी, महोबा, उरई क्षेत्र के परीक्षार्थियों को परेशानी देखने को मिली है.

Advertisements