Vayam Bharat

Dhanteras 2024: धनतेरस पर नहीं खरीद सकते सोना-चांदी? तो करें इन चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी का होगा वास

Dhnateras par kya kharidna chahiye: पांच दिन के दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो रही है जो कि 29 अक्टूबर, मंगलवार को पड़ा रहा है. धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है. धनतेरस के दिन बाजारों में भाड़ी भीड़ दिखाई देती है. लोग इस दिन सोना, चांदी, नए बर्तन आदि की खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन नई चीजों को खरीदकर घर लाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही धनतेरस के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, कुबेर देव और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है. खासतौर पर धनतेरस के दिन बर्तन और सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी करने की परंपरा है.

Advertisement

धनतेरस पर अक्सर लोग सोने-चांदी से बनी चीजें खरीदते हैं, लेकिन अगर आप धनतेरस पर सोना या चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप कई ऐसी चीजें खरीद सकते हैं जो काफी शुभ मानी जाती हैं. इन चीजों को घर में लाने से मां लक्ष्मी का वास होता है. चलिए आपको बताते हैं कि धनतरेस पर सोना-चांदी के अलावा आप क्या चीजें खरीद सकते हैं.

धनतेरस पर सोना-चांदी के अलावा क्या खरीदें?

स्टील या तांबे के बर्तन – धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन कोई भी नई चीज घर लाने से धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है. अगर आप किसी वजह से सोना या चांदी नहीं खरीद सकते हैं, तो आप स्टील या तांबे के बर्तन खरीद सकते हैं.

झाड़ू – इसके अलावा, आप धनतेरस के दिन अगर बर्तन भी नहीं खरीद सकते हैं, तो आप झाड़ू खरीद सकते हैं. मान्यता है कि झाड़ू मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है और इसे धनतेरस के दिन खरीदने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.

धनिया या नमक – वहीं, अगर आप धनतेरस के दिन सोना-चांदी नहीं खरीद रहे हैं तो आप नमक और धनिया के बीज भी खरीद सकते हैं. धनतेरस के दिन धनिया के बीज और नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है और ये दोनों चीजें शुद्धता का भी प्रतीक होती हैं.

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति – धनतेरस के दिन आपको मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति जरूर खरीदनी चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदकर लाने से जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

नए कपड़े – धनतेरस के दिन लोग नए कपड़े भी खरीदते हैं. धनतेरस के दिन नए कपड़े खरीदकर उन्हें दिवाली के दिन पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही धनतेरस के दिन नए कपड़ों को खरीदना शुभ माना जाता है.

धनतेरस के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?

धनतेरस के दिन कांच के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. कांच का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए इस दिन कांच के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए. इसके अलावा, धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बनी चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. धनतेरस के दिन एल्युमिनियम खरीदना भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में एल्युमिनियम दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है और इसपर राहु का प्रभाव होता है.

Advertisements