बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने पर उतर आए हैं. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मतदाता सूची में वे अपना नाम पढ़ कर भी नहीं खोज सकते.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
सम्राट चौधरी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत एक अगस्त को जारी मतदाता सूची के ड्राफ्ट में तेजस्वी प्रसाद यादव की फोटो के साथ क्रमांक संख्या- 416 पर उनका नाम दर्ज है, जबकि वे दावा कर रहे हैं कि उनका नाम काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम काटने संबंधी दावा पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को बदनाम करने वाला अनर्गल बयान है.
लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करें- सम्राट चौधरी
राज्य सरकार निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर पूर्ण विश्वास रखती है. हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि वे जनता के बीच तथ्यों के आधार पर बात करें, झूठ बोलकर नहीं और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करें. इसके साथ ही समार्ट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मतदाता सूची में जब वे अपना नाम पढ़ कर नहीं खोज सकते, तब उनकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, उनके परिवार और पूरे बिहार को भी संदेह होना स्वाभाविक है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि “एसआईआर ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा. आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं. अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए. आरजेडी का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है.”