Left Banner
Right Banner

कैपिटल हॉस्पिटल का लिफ्ट हादसा: नाराज़ जनता ने की कार्यवाही करने की मांग

मेरठ :  कैपिटल अस्पताल में लिफ्ट में गर्भवती महिला की मौत के मामले में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है उनका कहना है अभी तक भी अस्पताल संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके चलते आम आदमी पार्टी और सामाजिक लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कैपिटल अस्पताल पर कार्यवाही की मांग की है.

मेरठ की कैपिटल अस्पताल पर कार्यवाही न होने के कारण लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है जिसके चलते लगातार अस्पताल संचालकों पर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। अस्पताल की लिफ्ट में गर्भवती महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई थी.

लिफ्ट हादसे में इन दोनों की मौत हुई इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया और पुलिस ने अस्पताल पर सीलिंग की कार्यवाही भी कर दी लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते सामाजिक और राजनीतिक पार्टी के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ प्रदर्शन करते हुए कैपिटल अस्पताल पर कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

कार्यवाही ना होने पर अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

कैपिटल अस्पताल में लिफ्ट गिरने से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों की कार्यशैली कठघरे में आ रही है. अस्पताल को सील करने के बाद अफसरों ने इतिश्री कर ली है। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, अभी तक न कोई गिरफ्तारी हुई और न यह पता नहीं चल सका कि लिफ्ट गिरने की वजह क्या है?

अस्पताल में स्टार कंपनी की लिफ्ट लगी हुई हैं। पुलिस ने उक्त कंपनी के नोएडा आफिस को पत्र लिखा है, ताकि लिफ्ट के तकनीकी पहलू की जांच की जाए, जिससे पता चल सके कि इसके गिरने की वजह क्या रही?

शास्त्रीनगर के राजीव अग्रवाल और खरखौदा क्षेत्र के गांव भदौली निवासी कपिल त्यागी की हिस्सेदारी में हापुड़ रोड पर एल ब्लाक पुलिस चौकी के सामने कैपिटल अस्पताल संचालित किया जा रहा था. गुरुवार को अस्पताल में किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोड़ा निवासी 28 वर्षीय करिश्मा पत्नी अंकुश मावी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। अंकुश सेना में (आर्मी मेडिकल कोर) नायक हैं.

आम आदमी पार्टी और सामाजिक लोगों ने किया प्रदर्शन

कैपिटल अस्पताल के खिलाफ सामाजिक और राजनीतिक पार्टी के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और हाथों में तहतियां लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और उन्होंने कैपिटल अस्पताल पर कार्यवाही की मांग की.

सामाजिक लोग भी अपना ज्ञापन देने के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे उनका कहना था कि जिस तरह से अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हुई और अस्पताल संचालको पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही उसी के चलते आज हम प्रदर्शन करने पहुंचे हैं अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो वह और ज्यादा मात्रा में जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर प्रदर्शन करेंगे.

Advertisements
Advertisement