गोंडा : थाना कौड़िया पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25,000 रुपये के इनामी शातिर बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है.
घटना का विवरण:
थाना कौड़िया क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम के पास 28 मार्च 2025 को स्क्रैप लेकर पंजाब जा रहे एक डीसीएम चालक पर बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस घटना में चालक के हाथ पर गोली लगी थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में तीन टीमों का गठन किया गया था. जांच के दौरान 30 मार्च 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन अभियुक्त कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह फरार था. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
मुठभेड़ और गिरफ्तारी:
31 मार्च 2025 को एसओजी और थाना कौड़िया पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश कप्तान सिंह भेड़वा घाट पुल की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है. पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.