इटावा एक्सप्रेसवे पर कार हादसा, दो विदेशी महिलाएं समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश : के इटावा से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो विदेशी नागरिक समेत एक भारतीय की भी मौत हो गई जबकि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया.

लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी कार

इटावा जिले के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 125 पर शनिवार की रात 10:15 के करीब किया नाम की कार 6 लोग सवार होकर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन से कार जा जा टकराई. इस हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कार में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा.

हादसे में दो विदेशी युवतियों की मौत

हादसे के मामले में पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी जिसकी वजह से आगे चल रहे अज्ञात वाहन से कार टकरा गई. हादसे में दो विदेशी नागरिक समेत एक भारतीय की भी मौत हुई है.

जो दो विदेशी नागरिकों की मौत हुई है जिसमें एक नाज नाम की महिला शामिल है जो कि अफगानिस्तान की रहने वाली है तो वहीं दूसरी महिला कैटरीना है जो की रूस की रहने वाली है.वही एक भारतीय है जिसका नाम संजीव है जो की तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली का रहने वाला है.

वही इस घटना में तीन लोग की घायल हुए हैं इस हादसे के बाद यूपीड़ा के अधिकारियों के द्वारा मृतकों की परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कुछ लोग गाड़ी के अंदर फंसे हुए भी दिखाई दिए.

Advertisements
Advertisement