आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली पुलिस ने शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक कार बरामद हुई है, जिसकी जांच करने पर पुलिस चौंक गई. कार से 25 किलो गांजा मिला है, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कार को ऐप के जरिए बुक किया गया था. उसका नंबर फर्जी पाया गया. साथ ही कार पर मीडिया संस्थान का स्टीकर चिपका हुआ था. गांजा तस्करों ने कार को 10 दिन के लिए पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए बुक किया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अनाकापल्ली पुलिस ने नरसीपट्टनम इलाका से तीन आरोपियों को दबोचा है. पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार तेजी से आ रही थी. पुलिस को देखकर चालक ने कार को झाड़ियों में घुसा दिया. पुलिस को शक हुआ और उनका पीछा किया तो वे एकदम से चौंक गए. कार में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में मालूम हुआ कि वह इसे दूसरे राज्यों में तस्करी किया करते हैं.
कार पर लगाई फर्जी नंबर की प्लेट
पुलिस के मुताबिक, केरल के अजित थंगराजन और अमल सुरेश दोनों गांजा तस्कर हैं. उनकी मुलाकात अल्लुरी जिले के मर्री सत्थिबाबू से हुई और गांजे की तस्करी शुरू की. उन्होंने तमिलनाडु और केरल में गांजा तस्करी के लिए एक ऐप पर किआ कार बुक की. इसके लिए उन्होंने कार को पर्यटन स्थल पर जाने के लिए दस दिन का किराया दिया था. आरोपियों ने कार का असली नंबर मिटाकर वहां फर्जी नंबर की प्लेट लगा दी.
कार पर चिपकाया मीडिया कंपनी का स्टिकर
उनकी कार को कोई रोके न इसके लिए शातिर आरोपियों ने एक और प्लान बनाया. उन्होंने कार पर मीडिया कंपनी का स्टिकर तैयार कर लगाया. आरोपी ओडिशा के आसपास के इलाकों में इकट्ठा कर तैयार किये गये गांजे को बेचते थे. जब उनकी कार अनकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम के उपनगर नेल्लीमेट्टा पहुंची तो पुलिस की नजर उनपर पड़ गई. वे घबरा गए और कार लेकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया.तो वे झाड़ियों में कार छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे.
बोरों में मिला 25 किलो गांजा
इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने ढेर सारा गांजा बताया. कार से आठ बोरों में छुपाया गया 25 किलो गांजा के साथ ही 1500 रुपये नकद, तीन सेलफोन, कार का नेम प्लेट बरामद हुआ है. पुलिस को पता चला कि पहले भी गांजा केरल ले जाया जा चुका है. पुलिस जांच में पता चला कि ले जाया जा रहा गांजा मदुरै, केरल, तमिलनाडु के अल्लाप्पी मन्नार इलाकों में 15 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था और मुनाफा कमाया जा रहा था. एसपी तुहिन सिन्हा ने गांजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस को बधाई दी.