सुल्तानपुर जिले में कार पेड़ से टकराई, सात घायल मासूम सहित दो मेडिकल कॉलेज रेफर

सुल्तानपुर : लखनऊ-बलिया हाईवे पर पारस पट्टी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में एक मासूम सहित कुल सात लोग घायल हो गए. ऐयरबैग खुलने से बड़ी अनहोनी टल गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल मां और मासूम बेटे को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मलवा गांव निवासी वीरेश सिंह अपने 9 माह के पुत्र वेदांश का मुंडन संस्कार कराने विंध्याचल धाम गए थे.उनके साथ कार में पत्नी गोल्डी सिंह (30), बबीता सिंह (29), रीता सिंह (28), पुत्र बृजेश (5) और गांव के ही चालक शिवराज सिंह (28) सवार थे।धाम पर मुंडन और दर्शन के बाद सभी लोग आर्टिका कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में पारस पट्टी गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

 

टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि ऐयरबैग खुलने से जान का बड़ा नुकसान टल गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मदद कर सभी घायलों को सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचाया.प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वेदांश और उसकी मां गोल्डी को सिर में गंभीर चोटें आने से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया.अन्य घायलों का इलाज मोतिगरपुर सीएचसी में जारी है.

Advertisements