अंबिकापुर में नेशनल हाईवे-43 पर एक कार का टायर गड्ढे में घुसने के बाद फट गया। जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में कार चला रहे ठेकेदार की मौत हो गई। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, गोधनपुर निवासी अतुल सिंह (26) रविवार रात करीब 9 बजे अपने दो दोस्तों के साथ एक अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने अंबिकापुर से अजब नगर की ओर जा रहा था। जैसे ही कार एक गैरेज के सामने पहुंची, गड्ढे में कार का टायर घुस गया और फट गया।
कार के परखच्चे उड़े, दो सवार सुरक्षित
जिससे कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक के पीछे जा घुसी। गाड़ी सामने से बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया। । एयरबैग खुले, लेकिन ड्राइवर का एयरबैग फट गया और अतुल का सिर ट्रक के पीछे लगे लोहे के एंगल से टकराकर सिर फट गया। जबकि उसके दोस्तों को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद अतुल सिंह को फौरान हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वह अपने चाचा ठेकेदार और कांग्रेस नेता राम विनय सिंह के साथ मिलकर ठेकेदारी का काम करता था। अतुल सिंह ने एग्रीकल्चर से एमएससी की थी। अतुल की पत्नी अपने दो साल बच्चे के इलाज के लिए मायके पटना गई थी। हादसे की खबर मिलने के बाद वह अंबिकापुर के लिए रवाना हो गई है।
एनएच में गड्ढों के कारण हादसे
नेशनल हाईवे-43 पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिस गड्ढे में कार का टायर घुसा था, वह पानी से लबालब भरा हुआ था। जिसके कारण अतुल गड्ढे को देख नहीं सका। इसके अलावा कार जिस ट्रक से टकराई, उसे गैरेज में काम करने वालों ने खड़ी की थी।
कार के टकराने के आधे घंटे पहले ही एक बाइक सवार भी ट्रक के नीचे घुस गया था। वहीं एक ऑटो भी टकरा गई थी। नेशनल हाईवे में ब्रेक डाउन ट्रकों को खड़ी कर दी जाती है, जो कि हादसा का कारण बन रहा है।
इधर, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।