सोनभद्र : करमा स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास बीती रात लगभग एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शादी समारोह से घर लौट रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक से टकरा गई, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक की पहचान ओमप्रकाश मिश्रा (45) पुत्र बलवंत मिश्रा, निवासी रामपुर 38, थाना राजगढ़, मिर्जापुर के रूप में हुई है.इस हादसे में उनका 20 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार, 42 वर्षीय प्रशांत मिश्रा और 35 वर्षीय राजू मिश्रा भी घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक कार में सवार होकर केकराही के पास बसवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे.भरकवाह गांव के नजदीक मिर्जापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ट्रक को अपने दाहिनी तरफ मोड़ दिया.
ट्रक से बचने के लिए कार चला रहे रामलाल ने गाड़ी को बाईं तरफ मोड़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश बाईं पटरी पर पहले से ही बालू लादकर खड़ी एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई.
भरकवाह के रहने वाले रामकेश ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनी और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने तत्काल घायलों को पगिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही ओमप्रकाश मिश्रा ने दम तोड़ दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल तीनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.