Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में कार ट्रक से टकराई, एयर बैग खुलने से 5 में से 2 घायल

सुल्तानपुर : आजमगढ़ से लखनऊ जा रही एक कार में बड़ा हादसा हो गया. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार नरेंद्र सिंह और जितेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार अन्य तीन लोगों को एयर बैग खुलने की वजह से मामूली चोटें आईं. घायलों को यूपीडा एम्बुलेंस की मदद से दोस्तपुर सीएससी में भर्ती कराया गया है.

 

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के अतरौलिया के रहने वाले जितेंद्र पांडेय और राजू पांडेय बलिया में एक तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. उनके साथ वाहन चालक नरेंद्र सिंह, प्रदीप अवस्थी और जितेंद्र सिंह भी थे.

हादसा चाँदपुर गांव के पास माइलस्टोन 139.2 किलोमीटर पर हुआ. यूपीडा कर्मियों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को चाँदपुर टोल प्लाजा पर भिजवा दिया है. सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement