Left Banner
Right Banner

गाड़ियों के सौदागर बने चोर – पुलिस ने 17 लाख की बाइक बरामद कीं

झालावाड़ : जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.पुलिस ने वाहन चोरी और दलालों के माध्यम से राशि लेकर वाहन लोटाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है.इस कार्रवाई में पुलिस ने दो वाहन चोर और दो दलालों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक दलाल फरार है.पुलिस ने गिरोह के कब्जे से चोरी की गई 30 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये बताई जा रही है.


जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. डीएसपी हर्ष राज सिंह खरेड़ा के नेतृत्व में थाना कोतवाली, बकानी, सदर और झालरापाटन की संयुक्त टीम ने गिरोह को धर दबोचा.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और तकनीकी जांच की मदद से गिरोह की पहचान कर उसे ट्रैक किया.गिरोह चोरी किए गए वाहनों के इंजन और नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दलालों के जरिए बेचकर और मालिकों को वापस लौट कर भारी रकम वसूल करता था.

गिरफ्तार वाहन चोरों में सुरेश पुत्र सांवलिया (उम्र 30 वर्ष) और विनोद पुत्र महाराम (उम्र 25 वर्ष) शामिल हैं, दोनों ही थाना सदर झालावाड़ के निवासी हैं। दलालों में वेद राज सिंह (उम्र 42 वर्ष) और गजराज (उम्र 50 वर्ष) को पकड़ा गया है, जबकि तीसरा सोनू पुत्र दुर्गा लाल अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है.

वाहन चोरो ने पूछताछ पर बताया कि वाहन चुराने के बाद गाडी की नम्बर प्लेट हटाकर या दूसरी नम्बर प्लेट लगा कर गाडी की पहचान छुपा देते है.गाडियो को छुपाकर नम्बर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाकर दलालो के मार्फत वाहन मालिको से सम्पर्क कर गाडी वापस लौटाने के एवज में बडी राशि लेकर वाहनो को सुनसान जगह पर छोड़ देते है.


पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ में जिले और आसपास के इलाकों में हुई अन्य वाहन चोरी, लूट और नकबजनी की वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.इस बड़ी सफलता से वाहन चोरी गिरोहों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements
Advertisement