उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां काशी टोल प्लाजा पर एक कार ड्राइवर की गुंडागर्दी देखने को मिली है. आरोपी ड्राइवर ने टोल टैक्स मांगने के लिए खड़ी महिला कर्मचारी पर कार चढ़ा दी और दूर तक खींचकर ले गया. महिला को कार के बोनट पर लटके देखा जा रहा है. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कार ड्राइवर दिल्ली की तरफ से आ रहा था. यहां काशी टोल प्लाजा पर बैरियर लगा होने से ड्राइवर ने कार खड़ी कर दी. इस बीच, टोल प्लाजा की महिला कर्मचारी पहुंची और टोल देने के लिए कहा. ड्राइवर विवाद करने लगा और कार के सामने खड़ी महिला को सीधे टक्कर मार दी. घटना में महिला कार के बोनट पर आ गई. आसपास के लोग दौड़े, तब तक ड्राइवर कार लेकर भाग गया. महिला कुछ दूर जाकर कार से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज सामने आया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
https://twitter.com/ANI/status/1790191246176137413?t=BvyD82GZZ9u1loAXWIaQPA&s=19
आरोपी कार ड्राइवर के बारे में पता किया जा रहा है. CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि जब महिला कर्मचारी टोल मांग रही थी, तब वहां आसपास कुछ लोग भी खड़े हैं. इस बीच, ड्राइवर ने कार अचानक दौड़ा दी तो महिला कर्मचारी बोनट पर आ गई. यह देखकर आसपास खड़े लोग भागते हैं और कार को रोकने की कोशिश करते हैं. हालांकि, तब तक कार आगे निकल चुकी होती है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.