Madhya Pradesh: कार ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत, पिता-बेटा घायल; चार पहिया वाहन चालक फरार

मैहर: अमरपाटन थाना क्षेत्र में एनएच 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ग्राम रिगरा के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई.

Advertisement

बाइक पर सवार अशोक पटेल (28), उनका बेटा आयु पटेल (10) और भांजा अनुज पटेल (6) घायल हो गए. तीनों केजीएस स्कूल जा रहे थे. तभी टक्कर हुई. हाईवे एम्बुलेंस 1033 ने घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया.

प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान अनुज (6) की मौत हो गई.

घटना के बाद कार चालक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. नादन देहात थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. घायल अशोक पटेल दुबेही के रहने वाले हैं और वे अपनी बाइक से बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे.

Advertisements