Left Banner
Right Banner

रायबरेली में गश्त के दौरान पलटी कार: अटौरा चौकी इंचार्ज व दो सिपाही घायल

रायबरेली: शुक्रवार को देर रात गश्त पर निकले अटौरा बुजुर्ग चौकी इंचार्ज व दो सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. जहां तीनों पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. अटौरा बुजुर्ग चौकी इंचार्ज सुमित श्योरान, सिपाही अर्जुन व दुर्गेश कुमार के साथ बीते शुक्रवार को रात्रि गश्त पर निकले थे.

रात करीब 1 बजे रायबरेली-लालगंज मार्ग पर पूरे बदई मजरे सुल्तानपुर खेड़ा के निकट सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण सामने से आ रहे ट्रक से बचने में उनकी कार अनियंत्रित हो गई. इससे कार सड़क किनारे खाई में पलट गई.

दुर्घटना में चौकी प्रभारी व दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंचे सिपाहियों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी जतुआ टप्पा में भर्ती कराया. वहां सिपाही अर्जुन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया.

गुरुबख्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर मवेशी बैठे थे. उन्हें बचाने के दौरान सामने से ट्रक आ गया। इस वजह से हादसा हो गया.

Advertisements
Advertisement