उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन का है, जहां कुछ कार सवार लोग पेट्रोल पंप से कार की टंकी फुल कराने के बाद बिना फ्यूल का पैसे दिए फरार हो गए.
बिना पैसे दिए फरार हुए कार सवार
घटना बुधवार की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक सफेद रंग की कार फ्यूल स्टेशन पर आती है. कर्मचारी से पेट्रोल भरवाने के बाद कार सवार लोग न सिर्फ बिना भुगतान किए वहां से भागते हैं, बल्कि भागते समय लापरवाही में मशीन का नोजल भी कार के साथ ही खींचकर ले जाते हैं. इस घटना से पेट्रोल पंप मालिक को न सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है.
वारदात की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने स्थानीय थाना हाथरस गेट में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और अब उसी के आधार पर कार और आरोपियों की पहचान में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, कार का नंबर आंशिक रूप से फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है और उसकी तकनीकी जांच कराई जा रही है. इसके अलावा आस-पास के पेट्रोल पंपों और सड़कों पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है, ताकि भागने वाले लोगों के रास्ते का पता लगाया जा सके.
पेट्रोल पंप मालिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हो सकें. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.