हाईवे पर फिल्मी अंदाज़ में कार लूट! पुलिस ने दो लुटेरों को मारी गोली, एक ने किया सरेंडर

यूपी : फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष पुलिस ने हाइवे में कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्य के पैर में गोली मारकर घायल कर पकड़ लिया.वहीं इनका एक साथी पुलिस की जवाबी फायरिंग में असलहा फेंककर खुद को सरेंडर कर दिया. एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह लोग 4 मई को थरियांव हाइवे में कार लूट कर फरार हो गए थे जिनकी तलाश जारी थी.

 

ये शातिर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की घटनो को देते थे अंजाम, लूट की कार की बिक्री के लिए सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र होते हुए प्रयागराज जा रहे थे तभी पुलिस ने घेरा बंदी कर कार को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग के दौरान दो लूटेरों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया एक ने खुद को सरेंडर कर दिया.

 

इनके पास से दो कार और अवैध असलहा नगदी बरामद हुई है। यह लोग महंगे शौक को पूरा करने के लिए लूट कांड को अंजाम देते थे.पकड़े गए लूटेरों में करन सिंह, कृष्णा गुप्ता और मंजीत को गिरफ्तार किया है.करन और कृष्णा गुप्ता के पैर में गोली लगी है जिनमे से दो कानपुर और एक उन्नाव का रहने वाला है.एसपी ने इस लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नगद इनाम की घोषणा की है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement