राजस्थान के नागौर शहर के कोतवाली थाना इलाके की संजय कॉलोनी में दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पैदल चल रहे दो लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया.पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया.मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों घायलों को नागौर की पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया. लेकिन एक की रास्ते में ही जान चली गई.
कोतवाली थाना इलाके के संजय कॉलोनी निवासी 45 साल के नाथूराम पुत्र भगवाना राम नायक ष व 25 साल के देवीसिंह पुत्र केवलसिंह- दोनों दूध की डेयरी से दूध लाने के लिए पैदल जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी.दोनों के ऊपर से कार रौंदती हुई निकल गई.स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.
वहीं स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में नागौर की पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर नाथूराम नायक की और देवीसिंह की हालात गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया. जहां जाते हुए नाथूराम की जान चली गई.
पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय की पुलिस चौकी इंचार्ज गुमानाराम ने बताया कि संजय कॉलोनी में अभी दो युवकों को एक पीछे से आ रही कार ने कुचलती हुई ऊपर से निकल गई। इस दर्दनाक हादसे में नाथूराम और देवीसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया. लेकिन नाथूराम ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया हैं. सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.’