कार तोड़ी, CRPF जवान को पीटा… कांवड़ यात्रा में बवाल पर सपा ने उठाए सवाल तो सीएम योगी ने दिया सख्त संदेश

सावन के महीने में पवित्र कांवड़ यात्रा चल रही है, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया. सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और कहा कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले समस्त शिवभक्तों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं. बता दें कि श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सुविधाओं के लिए व्यापक और मजबूत इंतजाम किए हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, न तो सुरक्षा के लिहाज से और न ही यातायात की लिहाज से.

Advertisement

एक तरफ सीएम योगी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं, दूसरी ओर अलग-अलग शहरों से कांवड़ियों के उत्पात की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं कांवड़िए तोड़-फोड़ कर रहे हैं, तो कहीं मारपीट कर रहे हैं. आज सीएम योगी ने पुष्प वर्षा के साथ ही सख्त संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के बीच में जो लोग साजिश कर रहे हैं और कांवड़ियों के नाम पर उत्पात मचा रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

CRPF के जवान को बुरी तरह पीटा

सवाल ये भी उठ रहे हैं कि ये कौन सी धार्मिक यात्रा है जिसमें भोले के भक्त CRPF के एक जवान पर टूट पड़े हैं, ये कैसी भक्ति है जिसमें कावंड़ियों का निशाना एक जवान बन रहा है. दरअसल, मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन पर CRPF का जवान टिकट लेने जा रहा था, टिकट लेने को लेकर ही कांवड़ियों से उसकी बहस हो गई और बहस के बाद कांवड़िए उग्र हो गए. उसके बाद आठ से दस कांवड़ियों ने जवान को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया. उसे जमीन पर पटक दिया और फिर लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी. इस मामले में रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया और बताया जा रहा है कि 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई सहारनपुर से, जहां एक इनोवा कार से कांवड़ियों की मामूली टक्कर हो गई, इसके बाद कांवड़िए भड़क गए और उन्होंने इनोवा को चकनाचूर कर दिया. कांवड़ियों का हंगामा पुलिस के सामने हुआ. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कांवड़ियों को शांत करा पाई.

सीएम योगी का सख्त संदेश

देश के अलग-अलग हिस्सों से कांवड़ियों के उत्पात की तस्वीरें सामने आ रही हैं, इन्हीं उत्पात करने वालों पर आज सीएम योगी सख्त दिखे. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि जो भी उत्पात मचा रहा है, कांवड़ यात्रा के बाद उसका मुकम्मल इलाज किया जाएगा. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में उपद्रवी शामिल हो रहे हैं ताकि कांवड़ियों को बदनाम किया जा सके, ये एक गहरी साजिश है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?

सीएम योगी अकेले नेता नहीं हैं, जो मान रहे हैं कि कांवड़ियों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी मानना है कि कांवड़ियों के साथ साजिश हो रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन की साजिश है कि सनातन और हिंदुओं को दरकिनार किया जाए.

उत्पात करने वालों पर सरकार कार्रवाई करे: रामगोपाल यादव

कांवड़ियों को लेकर जोरदार सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी कह रही है कि उत्पात करने वालों पर सरकार कार्रवाई करे. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम योगी ने फूल बरसाए हैं, ये उनकी आस्था है, लेकिन कांवड़िए जिस तरह से उत्पात मचा रहे हैं उस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए. समाजवादी पार्टी तो एक कदम और आगे जाकर कह रही है कि जैसे अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन होता है, वैसे ही कांवड़ यात्रियों का भी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, ताकि कांवड़ियों की सही पहचान हो सके.

साजिश का पता लगाए सरकारः एसटी हसन

समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि ऐसे बवाली जो कांवड़ यात्रा में घुस गए हैं, सरकार पता करे कि क्या किसी साजिश के तहत ऐसा हो रहा है. क्या ये कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए घुसे हैं? अगर ये सच साबित हो तो ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए.

कुछ सपाई यात्रा में गड़बड़ कर रहेः केशव प्रसाद

समाजवादी पार्टी उत्पात करने वालों की पहचान करके सजा देने की मांग कर रही है, तो यूपी के डिप्टी सीएम कह रहे हैं कि कांवड़ यात्रा में समाजवादी पार्टी के लोग घुस गए हैं और वही बवाल मचा रहे हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांवड़ यात्रा बढ़िया चल रही है, भोले बाबा के सच्चे भक्त यात्रा कर रहे हैं, कांवड़ यात्रा में कुछ सपाई घुस गए होंगे, जो गड़बड़ कर रहे हैं. तो एक तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है, पुष्प बरसाए जा रहे हैं, भोले के जयकारे लग रहे हैं और दूसरी ओर कांवड़ यात्रा को लेकर सियासत भी जबर्दस्त हो रही

Advertisements