Vayam Bharat

सुल्तानपुर में खुले में फेंके गोवंश के शव, कुत्ते-कौवे नोचकर खा रहे, गौ-रक्षा वाहिनी ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में सरकारी गौशाला पर मर रहे गोवंश न सिर्फ खुले में फेंके जा रहे हैं, बल्कि वो कुत्तों और कौओं को निवाला बन रहे हैं.लंभुआ तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ में मृत गोवंशो का एक वीडियो सामने आया है, जहां गोवंश के शव खुले मैदान में फेंके गए हैं और उन्हें कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे हैं.

Advertisement

शिवगढ़ में जिस तरह दर्जनों मृत गोवंश के शव को खुले मैदान में फेंका गया उससे साफ हो गया है कि पशु विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायतराज विभाग सहित सभी विभागों के जिम्मेदार सरकार को बदनाम करने में कोशिश में लगे हैं.

इसको संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने 48 घंटे के अंदर ऐसा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन अगर समय रहते ऐसे कृत्य करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करता तो प्रदेश भर में एक विशाल आंदोलन चलाया जाएगा.गौवंश संरक्षण के लिए योगी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सुरक्षा, चिकित्सा और उनके खाने में हरे चारे भूसे की कमी न होने पाएं इसके लिए समय-समय पर गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ की जिला इकाई को निगरानी करने की लिए जिम्मेदारी सौंपी है.

प्रदूषण भी बढ़ रहा

गोवंश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अभियान चला कर संरक्षित करने को कहा है.उधर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में प्रधान द्वारा चारे का पूरा पैसा खा लिया जा रहा है और गाय तड़प-तड़प कर मर रही हैं.मरने के बाद खुले में फेक दिया जा रहा है, जिससे पूरा प्रदूषण व्याप्त है.

Advertisements