सहारनपुर भीम आर्मी के सात नामजद सहित 80 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

सहारनपुर : छुटमलपुर में पांच दिन पहले रुड़की-पंचकुला नेशनल हाईवे के सैयद माजरा टोल प्लाजा पर आधा घंटे तक टोल फ्री तथा हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. टोल प्लाजा के प्रबंधक की तरफ से भीम आर्मी के सात नामजद सहित 70-80 कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

 

आंबेडकर नगर के गोविंदपुर गणेशपुर निवासी टोल प्रबंधक राजन तिवारी की तरफ से फतेहपुर थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें बताया गया कि छह मई की दोपहर करीब 12 बजे प्रवीण गौतम, राजन गौतम, फिरोज, साजिद, मनीष, सचिन और सलमान अपने 70-80 साथियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे. जहां उन्होंने टोल को फ्री कराते हुए कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की. हमलावरों ने धमकी दी कि वह उन्हें एससीएसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसा देंगे.

 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टोल से बिना शुल्क लिए निकालने का दबाव भी बनाया.इससे टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों में भय का माहौल है. वह प्लाजा पर डयूटी करने से भी डर रहे हैं.टोल फ्री कराने से राजस्व का भी नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement