जेईई की तैयारी करवाने वाली FIIT-JEE कोचिंग क्लास के डायरेक्टर सहित ब्रांच मैनेजर और एडमिन इंचार्ज के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच को पेरेंट्स की तरफ से शिकायत की गई थी।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 67 पेरेंट्स के द्वारा FIIT-JEE कोचिंग क्लास के खिलाफ आवेदन दिया गया था। शहर में तीन स्थानों पर कोचिंग क्लास संचालित हो रही थी। तीनों ब्रांच के द्वारा एडवांस में पैसा ले लिया गया लेकिन स्टूडेंट्स को पढ़ाया नहीं जा रहा था।
मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें डायरेक्टर, ब्रांच मैनेजर और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शामिल है। मामले में सबूत के आधार पर अन्य भी आरोपी बनाए जाएंगे। पेरेंट्स का कहना है कि 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की गई है।
बता दें पेरेंट्स की तरफ से जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत की गई थी। मामले में कलेक्टर ने जांच के लिए कहा था। तब संभावना थी कि FIIT-JEE की तरफ से पेरेंट्स को रुपए लौटा दिए जाएंगे।