गोंडा: जिले के विकास खंड पण्डरी कृपाल के सालपुर सेमरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में गंभीर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता विनीता यादव ने मंडलायुक्त से मिलकर आरोप लगाया है कि अर्चना वर्मा ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की है. इस मामले को लेकर विनीता यादव ने पहले भी 18 मई 2025 को लिखित शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने एक बार फिर मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील से मिलकर पुनः शिकायत की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गोंडा को स्वयं जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अर्चना वर्मा ने चयन प्रक्रिया में त्रुटिपूर्ण व फर्जी आय प्रमाण पत्र का प्रयोग किया, जबकि शासनादेशों के अनुसार इस तरह की अनियमितता पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त की जानी चाहिए और मेरिट के अनुसार योग्य अभ्यर्थी को मौका मिलना चाहिए.
अब पूरे मामले की जांच सीडीओ स्तर पर होगी और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है. यह मामला न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय का उदाहरण भी प्रस्तुत करता है.