दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी जिस चाकू को लेकर आया था उस चाकू को दिल्ली पुलिस ने रिकवर कर लिया है. राजेश मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर जाने के लिए चाकू लेकर आया था. लेकिन पुलिस सिक्योरिटी देखकर उसने चाकू को सिविल लाइन इलाके मे ही फेंक दिया था जिसको अब पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस लार्जर कांस्पीरेसी के के तहत इस केस की जांच कर रही है. FIR में BNS की धारा 61 को पुलिस ने जोड़ा है.
सुनियोजित साजिश का हिस्सा था हमला- पुलिस
दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में सोमवार (25 अगस्त) को आपराधिक साजिश की धारा जोड़ दी. दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को ऐसे सूबत मिले, जिनसे पता चलता है कि हमला कोई अलग घटना नहीं थी, बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, इसलिए प्राथमिकी में नई धारा जोड़ी गई है.
दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए
सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपी राजेशभाई खिमजी और तहसीन सईद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनपर पर हमला करने और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. बीएनएस की धारा 61 के तहत आपराधिक साजिश का आरोप भी मामले में जोड़ा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.’’
रविवार को गिरफ्ता हुआ तहसीन
बता दें कि रविवार (24 अगस्त) को पुलिस ने राजेश के दोस्त तहसीन सैयद को गिरफ्तार किया. उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया था. पुलिस के मुताबिक राजेश ने सीएम रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास का एक वीडियो कथित तौर पर तहसीन को भेजा था. जबकि तहसीन ने उसे 2000 रुपये भेजे थे.
20 अगस्त को सीएम पर हुआ हमला
20 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला हुआ था. इस हमले से पहले राजेश लगातार तहसीन के संपर्क में था.