अमेठी में किसान नेता पर हमले का मामला,एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

अमेठी : पुलिस ने किसान नेता पर हुए हमले के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह पर 21 अप्रैल की रात हमला हुआ था। वे अवैध खनन के विरोध में धरना देकर लौट रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने उन पर फायरिंग की और लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

 

पुलिस ने पहली गिरफ्तारी 19 अगस्त को की. इसमें मयंक शुक्ला को पकड़ा गया. वह पीथीपुर गांव का रहने वाला है. दूसरी गिरफ्तारी 3 सितंबर को हुई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैदापुर के रहने वाले अमित मिश्रा उर्फ पुत्तम मिश्रा को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है.

Advertisements
Advertisement