डॉ. अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी का मामला : अधिवक्ताओं की हड़ताल से MP/MLA कोर्ट में सुनवाई टली, अब 18 मार्च को होगी कार्रवाई

 

Advertisement

सुल्तानपुर :  सुल्तानपुर जिले के MP/MLA कोर्ट में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण यह सुनवाई स्थगित करनी पड़ी. विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने अगली सुनवाई 18 मार्च को निर्धारित की है.

धम्मौर थाने के बनकेपुर सरैया के रहने वाले बसपा समर्थक राम खेलावन ने वकील जय प्रकाश के माध्यम से कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया.उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने 17 दिसंबर को संसद में डॉ. अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की, वह उन्होंने 18 दिसंबर को मीडिया में देखी और सुनी.

 

राम खेलावन ने कहा कि इस टिप्पणी से डॉ. अंबेडकर के करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं. पूरे देश में इस टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने 24 दिसंबर को अपने संगठन के साथ एसपी को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. परिवादी के वकील जय प्रकाश ने बताया कि परिवादी का बयान पहले ही दर्ज हो चुका है. अब गवाह का बयान दर्ज किया जाना है। हड़ताल के कारण आज की सुनवाई नहीं हो सकी. अब यह मामला 18 मार्च को सुना जाएगा.

Advertisements