राजनांदगांव: जिले में बच्चे शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान स्टूडेंट्स का आरोप था कि उनको जिला शिक्षा अधिकारी ने धमकाया है. इसके बाद बुधवार को इसके विरोध में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया था. साथ ही कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. मामले में अब कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है.
बच्चों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप: जानकारी के मुताबिक जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के आलीवारा स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को जनदर्शन में अपने स्कूल में शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर से मुलाकात की. जिला शिक्षा अधिकारी से भी बच्चों ने मुलाकात की. यहां कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही बच्चों को जेल भेज देने की बात कही गई. इससे नाराज बच्चे रोते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय से बाहर निकले. इसका वीडियो सामने आने के बाद विरोध शुरू हुआ.
प्रशासन ने की कार्रवाई: अब पूरे मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है. जिसमें अभय जायसवाल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को स्कूली बच्चों से दुर्व्यवहार करने के कारण प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया. उनको सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालक के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है. उनके स्थान पर आदित्य खरे सहायक संचालक को जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पूरे मामले में प्रशासन ने दुर्व्यवहार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है.