पुणे में सरकारी अधिकारी पर जासूसी, ब्लैकमेल और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में एक क्लास-1 सरकारी अधिकारी के खिलाफ जासूसी, ब्लैकमेल और दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार को पीड़िता की शिकायत पर की गई। खास बात यह है कि पीड़िता भी एक क्लास-1 अधिकारी हैं और शहर में ही कार्यरत हैं।

Advertisement

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता की शादी साल 2020 में हुई थी। कुछ समय बाद पति ने पत्नी के चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आरोपी पति ने पत्नी के स्नान करते हुए गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे ब्लैकमेल कर घर व कार की ईएमआई भरवाने का दबाव बनाने लगा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह वीडियो पत्नी की सहमति के बिना बनाया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया। इस पूरे मामले में पति के अलावा उसके सात रिश्तेदारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत ब्लैकमेल, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Advertisements