Left Banner
Right Banner

कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी का मामला, सबूतों के अभाव में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बरी 

पंजाब की फरीदकोट की जिला अदालत ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रंगदारी के एक मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में साल 2021 में लॉरेंस के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें कहा गया था कि एक कपड़ा व्यापारी से वॉट्सऐप कॉल पर गोल्डी बराड़ ने 50 लाख की रंगदारी की मांगी थी. पैसे न देने पर कारोबारी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील अमित मित्तल ने बताया कि उनके मुवक्किल पर व्यवसायी से 50 लाख रुपए मांगने का आरोप है. यह भी आरोप है कि रंगदारी व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांगी गई, लेकिन शिकायतकर्ता अपने आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दे सका. इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट एस सोही की कोर्ट ने बुधवार को सबूतों के अभाव में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बरी कर दिया.

बताते चलें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इस वक्त पूरे देश में आतंक है. उसका दोस्त गोल्डी बराड़ और छोटा भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा में बैठकर उसके इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. वो इस वक्त गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. लेकिन आए दिन उसके नाम से बड़ी हस्तियों और कारोबारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है. उसके गुर्गे पहले लोगों से पैसे मांगते हैं, फिर जान से मारने की धमकी देते हैं.

 

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को मारने की धमकी देने और उनके घर के बाहर फायरिंग कराने के बाद लॉरेंस गैंग का दहशत बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आरोप है कि उसने सलमान से भी पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था. उसकी पहचान भीकाराम जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई थी.

आरोपी कर्नाटक के हवेली में रह रहा था. लेकिन मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है. आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था. इसमें लिखा था, “यदि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए. यदि वो ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें मार देंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है.”

Advertisements
Advertisement