Left Banner
Right Banner

शिक्षक नेता की पत्नी की फर्जी नियुक्ति का मामला: जनदर्शन में मुख्यमंत्री से हुई शिकायत, देखें क्या लिखा है शिकायत पत्र में…

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा की फर्जी नियुक्ति को लेकर आज शिकायतकर्ता हरेश बंजारे अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री जनदर्शन में पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर पूरे दस्तावेजों के साथ मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की है. गौरतलब है कि बीते 1 साल से फर्जी नियुक्ति को लेकर शिकायतों का दौर जारी है और सरगुजा संभाग के जेडी की रिपोर्ट के बाद राज्य कार्यालय के निर्देश पर बिलासपुर संभाग के जेडी ने भी टीम का गठन कर मामले की जांच कराई. जिसमें श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा की नियुक्ति और उनका स्थानांतरण पूरी तरह से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर होना पाया गया है. आरटीआई से मिले दस्तावेज को लेकर शिकायतकर्ता हरेश बंजारे ने आज मुख्यमंत्री से शिकायत की, जिसके बाद अब मामले में महिला शिक्षिका का बचना मुश्किल नजर आ रहा है. शिकायतकर्ता हरेश बंजारे का कहना है की यदि विभाग से न्याय नहीं मिलता है तो उन सभी अधिकारियों को जो फर्जी नियुक्ति मामले में महिला शिक्षिका को बचाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें पार्टी बनाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज किया जाएगा. उनका कहना है कि यह एक बड़ा रैकेट है जिसका खुलासा किया जाएगा कि किस प्रकार कुछ शिक्षक नेताओं ने अपने पद और पहुंच का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों की फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी लगाई है और शासन को गुमराह कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.

Advertisements
Advertisement