Vayam Bharat

वित्त मंत्री कनु देसाई द्वारा कोली समुदाय को अपमानित करने का मामला, गढ़ा में युवाओं ने माताजी के मंदिर में हवन कर किया विरोध प्रदर्शन

राज्य के वित्त मंत्री कानू देसाई द्वारा कोली समुदाय पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ गड्डा के समाकंठा इलाके में कोली समुदाय के युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कोली समुदाय के युवाओं ने कनु देसाई के खिलाफ नारे लगाए और कोली समुदाय से माफी मांगने की मांग की.

Advertisement

बोटाद जिले के गड्डा कस्बे में सम्माकते गधाली रोड पर कोली समुदाय के बारे में कनु देसाई की निंदा के खिलाफ कोली युवाओं ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कोली समाज के युवाओं ने माताजी के मंदिर में हवन कर कनु देसाई से माताजी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और कनु देसाई के खिलाफ नारे लगाए.

कनु देसाई ने कोली समुदाय के बारे में बात करके कोली समुदाय का अपमान किया. जिससे कोली समाज में आक्रोश फैल गया और कोली समाज पर गहरा प्रभाव पड़ा. उस वक्त कनु देसाई ने कोली समुदाय से माफी मांगने की मांग की थी और कोली समुदाय के युवाओं ने मांग की थी कि BJP मावड़ी मंडल इस मामले में फैसला ले और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की धमकी दी गयी थी.

Advertisements