Vayam Bharat

सुल्तानपुर जिले में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, 6 महीने में दोगुना पैसा देने का झांसा देकर 5 लाख हड़पे

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील के इसौली गांव में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अनीबुलियन कंपनी के एजेंट आलोक श्रीवास्तव के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गबन, धोखाधड़ी और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

पीड़ित अब्दुल कय्यूम ने बताया कि, उन्हें उनके चाचा अली अहमद ने व्यवसाय के लिए जमीन बेचकर 2019 में 5 लाख रुपए दिए थे. आरोपी आलोक श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी मिलते ही पीड़ित को अपनी कंपनी में निवेश का प्रस्ताव दिया. उसने वादा किया कि 6 महीने में 6 लाख रुपए वापस मिलेंगे. इस वादे पर विश्वास करके पीड़ित ने 30 जनवरी 2019 को अपने मामा अकील और गांव के अमानतउल्ला की मौजूदगी में आलोक को पैसे सौंप दिए.

समय बीतने पर जब पीड़ित ने पैसे मांगे, तो आरोपी ने विजन कंपनी इंडिया की तीन एफडी दे दीं, जिनमें प्रत्येक में 2-2 लाख रुपए की राशि थी. आरोपी ने कहा कि 12 महीने में 6 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे मिलेंगे. जब पीड़ित ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने कंपनी की स्कीम का हवाला देते हुए अपने कृत्य को सही ठहराया. 29 सितंबर को जब पीड़ित अपने रिश्तेदारों के साथ पैसों की मांग करने गए, तो आरोपी ने गाली-गलौज कर धमकी दी.

पीड़ित ने थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला. अंततः कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत के अनुसार साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements