लव जिहाद का मामला: युवती का ब्रेन वाश कर पहनाया नकाब, निकाह से पहले पहुंची पुलिस

बहराइच: जिले के जरवल क्षेत्र में कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और निकाह की तैयारी किए जाने का आरोप है. पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर युवती को मुक्त कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, जरवल क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाला मुस्लिम युवक, पड़ोस की हिंदू युवती को बहकाकर बहराइच शहर ले गया. परिजनों का आरोप है कि वहां युवती का मानसिक रूप से ब्रेनवॉश कर नकाब पहनाया गया और जबरन निकाह की तैयारी की जा रही थी.

घटना की जानकारी मिलते ही जरवलरोड थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और कटरा पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई की. पहले युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई, फिर तथ्यों के आधार पर मामला अपहरण की धाराओं में दर्ज कर जांच चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई. निगरानी और लगातार दबिश के बाद पुलिस ने दोनों को बहराइच शहर से सकुशल बरामद कर लिया.

युवती को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर, बहराइच में रखा गया है, जहां महिला कल्याण विभाग द्वारा उसकी काउंसलिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा. वहीं आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कानून लागू किया है. इस कानून के तहत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और कुछ मामलों में अदालतें सजा भी सुना चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस प्रकरण में भी धर्मांतरण निषेध कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement