Chattisgarh: कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है बंद को सफल बनाने कांग्रेसी बालोद शहर की सड़कों पर निकले हैं और व्यापारियों से समर्थन मांगकर दुकानें बंद करा रहे.
बालोद जिला मुख्यालय की बात करें तो विधायक संगीता सिन्हा स्कूटी पर सवार होकर बैंड का समर्थन मांगने निकले हुए हैं वहीं बालोद शहर में बंद का असर भी देखने को मिल रहा है विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि कवर्धा में जो घटना हुई है हमारे साहू समाज के एक युवक प्रशांत साहू को खाने में बैरागी से पीटा गया है जिससे उसकी मौत हुई है हम इसका विरोध करते हैं और गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग भी कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुबह से ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के लोग आज बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे हुए नजर आए बालोद जिला मुख्यालय सहित गुंडरदेही डोंडीलोहारा गुरुर सहित सभी ब्लॉक मुख्यलियों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है यहां तक की कांग्रेस की शराब दुकानों को भी बंद करवाने के लिए पहुंचे हुए थे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि कवर्धा मामले में हमें जैन समर्थन मिल रहा है यह बेहद दुखद घटना है और छत्तीसगढ़ की इतिहास पर बदनुमा दाग है नैतिकता के नाते प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए.
दर्ज हो हत्या का मुकदमा
कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता धीरज उपाध्याय ने कहा कि मामले में सपा और थाना स्टाफ को निलंबन कर मैच खाना पूर्ति की जा रही है उन्होंने कहा कि जितने भी खाने की स्टाफ है उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए उन्होंने कहा हम सब गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग करते हुए शहर में लोगों से समर्थन मांगने निकले हुए हैं और लोगों का समर्थन भी मिल रहा है विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में गृह मंत्री के उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की घटना घटित होना समझ में एक अच्छा संदेश नहीं जाता है इसके लिए तो गृह मंत्री को स्वयं आगे जाकर इस्तीफा दे देना चाहिए.