लिंग परिवर्तन के बाद दोस्त से दुष्कर्म का मामला:3दिन बाद नर्मदापुरम पहुंचा पीड़ित बोला; नशीली दवा पिलाकर मेरा वशीकरण किया

नर्मदापुरम में जेंडर परिवर्तन के बाद शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग के विशेष मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। भोपाल से मामले की जांच डायरी आने के तीन दिन बाद शुक्रवार को पीड़ित ने थाने में पहुंचकर आरोपी शुभम यादव की गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisement

पीड़ित दोपहर 11:30 बजे थाने पहुंचा। उसे दोपहर 2.30बजे कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया।जहां घटना से जुड़े सभी आरोपों पर बयान लिए जाएंगे। पीड़ित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपी शुभम यादव ने मेरा वशीकरण कर दुष्कर्म किया। 18 दिन तक उसके घर में मुझे कैद करके रखा। रोजाना रात में तंत्र विद्या करता था और फिर गलत हरकत करता था। शहर की एक मीनाक्षी चौक के पास स्थित जीएनपी होटल में चार बार ले जाया गया था। उसने नशीला दवा मिलाकर मेरे शरीर से छेड़छाड़ की। लड़के से मुझे लड़की बनाया। जब मैंने थाने में शिकायत की बात कही तो उसने धमकी दी थी कि नर्मदापुरम आया तो मैं तुझे खत्म कर दूंगा, आग लगा दूंगा। फिर मैंने भोपाल कमिश्नर से मिलकर केस दर्ज कराया। मैं अब न्याय चाहता हूं।

आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि, आरोपी शुभम यादव नर्मदापुरम के ग्वालटोली क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय पीड़ित ने भोपाल के गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला नर्मदापुरम से जुड़ा होने के कारण जांच के लिए यहां भेजा गया। नर्मदापुरम कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीओपी पराग सैनी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई हैं।

बहन के ससुराल में हुई पहचान

ओबेदुल्लागंज निवासी 27 वर्षीय युवक ने एक गंभीर मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी बहन का ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां पड़ोस में रहने वाले शुभम यादव से उसकी जान-पहचान हुई।

युवक का आरोप है कि 2021-22 के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में प्रेम संबंध बन गए। शुभम ने नर्मदापुरम के एक होटल में उसके साथ संबंध बनाए और उसके बैंक खाते में 6 लाख रुपए भी भेजे। इसके बाद उसने विश्वास में लेकर अन्य गंभीर अपराध किए।

इंदौर में कराई सर्जरी, नर्मदापुरम में की वारदात

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी शुभम ने उसे इंदौर के खजराना क्षेत्र के एक अस्पताल में ले जाकर 18 नवंबर को सर्जरी कराई। इसके बाद 25 दिसंबर को उसे नर्मदापुरम बुलाया, जहां उसके साथ अपराध किया।

धमकी और रंगदारी का आरोप

पीड़ित ने बताया कि आरोपी शुभम अब उससे 10 लाख रुपए मांग रहा है और धमकी दे रहा है। परेशान होकर उसने भोपाल के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित के कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे। मेडिकल और पीड़ित के संबंधी दस्तावेज की जांच की जा रही है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगातार प्रयास कर रही है।

Advertisements