जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा की सारागांव पुलिस ने कमरीद गांव के नहर के पास रात्रि में पार्षद पति और पूर्व एल्डरमेन से लुट करने वाले आरोपी 2 को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार 5 सौ रुपए को बरामद किया है. मामले में पहले भी 1 अन्य आरोपी दीपक कश्यक की गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों ने पीड़ित केशव करियारे से लूट के पहले खेत में घसीट कर बेदम पीटा था और इस घटना में केशव करियारे को गंभीर चोट आई थी.
सारागांव पुलिस के मुताबिक, पार्षद पति और पूर्व एल्डरमेन केशव करियारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 15 दिसंबर की रात्रि 8 बजे के करीब कोटाडबरी चांपा से अपने घर सारागांव जा रहा था. इसी दौरान कमरीद गांव के नहर के पास तीन युवक, पीड़ित केशव करियारे की बाइक को रुकवाए और बैग में रखे 50 हजार रुपए को लुट लिए. फिर पीड़ित केशव करियारे को खेत में घसीट कर बेदम पीटा था. मारपीट की इस घटना से केशव करियारे को काफी चोट आई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब पुलिस ने लुट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी कोमल कश्यप, राहुल निर्मलकर को गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोपी दीपक उर्फ पिंटू कश्यप को 3 दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. इस तरह तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 206, 351(3), 309(6) और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपी कोमल कश्यप, राहुल निर्मलकर, दीपक उर्फ पिंटू कश्यप गौद गांव के रहने वाले हैं.