उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों को गठन किया है. अब तक इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोपहर में बिहियापुर ब्रह्म बाबा मंदिर के पास से प्रेमी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश दिया, लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आ सका. वहीं घटना में घायल दूल्हे समेत तीन लोगों की हालत अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.
यह घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के तुलापुर बहदुरान गांव में हुई. यहां रहने वाले सुदामा गौतम की बारात आई थी और द्वारचार की तैयारी हो रही थी. दूल्हा सुदामा गौतम बग्घी पर बैठा था और साथ में उसके परिवार के बच्चे भी थे. इस दौरान तीन युवक बाइक से वहां पहुंचे उस पर तेजाब फेंककर फरार हो गए. इस घटना में दूल्हा सुदामा बुरी तरह से झुलस गया साथ ही बग्घी पर मौजूद दो बच्चे भी जल गए.
दूल्हे और दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. दुल्हन के परिजन राहुल गौतम ने बताया कि हमारे यहां बारात आई थी. इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक सवार दो लोग आए दूल्हे पर एसिड फेंक कर फरार हो गए.
इस मामले पर ASP डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना सुरियावां पर एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम तुलापुर बहादुरान में एक बारात आई हुई थी. जिसमें तीन बाइक सवार अज्ञात युवक के द्वारा दूल्हे पर तेजाब फेंका गया. इस घटना में दूल्हा एवं दो अन्य बाराती घायल हुए हैं.
घायलों को उपचार के लिए CHC सुरियावा ले जाया गया और उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. फिर वहां से पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया. तीनों की स्थिति खतरे के बाहर बताई गई है. प्रकरण के संबंध में थाना सुरियावां पर अभियोग पंजीकृत कर पांच टीम में गठित की गई थी.
पुलिस की जांच एवं साक्ष्य संकलन में पता चला कि दूल्हन का प्रेमी सचिन बिंद अपने सहयोगी युवराज सिंह और सचिन सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे प्रभारी निरीक्षक राम नगीना यादव मय टीम बिहियापुर के पास से सचिन बिंद निवासी हरिपुर और युवराज सिंह निवासी तुलापुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एसिड में प्रयोग की जाने वाली पिपिया और बाइक को भी बरामद किया.
पूछताछ में आरोपी सचिन बिंद ने बताया कि उसका दुल्हन से प्रेम-प्रपंच चल रहा था. शादी को लेकर वह काफी नाराज था. सहयोगी युवराज सिंह और सचिन सिंह को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सचिन सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी है. गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा सुबाष कुमार, शिवम कुमार सिंह, राधा यादव आदि रहीं.