बीजापुर: तेलंगाना बीजापुर बॉर्डर पर इन दिनों मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते 1दिन में तीसरी बार बीजापुर पुलिस ने मवेशी तस्करों पर एक्शन लिया है. 6 अगस्त 2025 को बीजापुर पुलिस ने कार्रवई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और 90 मवेशियों को आजाद कराया है.
तारलागुड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई: तारलागुड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. तारलागुड़ा पुलिस ने कोत्तुर के जंगली इलाकों में पुलिस फोर्स का जाल बिछाया. इलाके में घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने तेलंगाना के दो तस्कर को गिरफ्तार किया. ये दोनों बीजापुर से मवेशियों को तेलंगाना लेकर जा रहे थे.
गिरफ्तार मवेशी तस्करों की जानकारी: जिन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वे महामुत्ताराम और भूपालपल्ली के रहने वाले हैं. इसमें 27 साल का सुरेश हटकर रेड्डीपल्ली महामुत्ताराम का रहने वाला है. जबकि 60 साल का स्वामी हटकर भूपालपल्ली का निवासी है. केसईगुड़ा, वंगापल्ली, अन्नाराम व कोत्तूर के जंगल मार्ग से मवेशियों की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
सरपंच और सचिव को सौंपे गए मवेशी: तारलागुडा पुलिस ने सभी जब्त मवेशियों को ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव की उपस्थिति में सौपा गया है. पुलिस ने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी गांव वालों से बात की है.
पशु तस्करी में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया है-