सूरजपुर: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की गुत्थी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. ग्राम रघुनाथपुर निवासी ननकू राम बरगाह ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके 2 भैंसे और 1 भैंस सहित लखन श्याम का 1 भैंस चराई पर गया था, जो रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया. मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 67/2025 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की.
इसी दौरान चंदौरा पुलिस ने 17 मवेशियों से भरे तीन पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिन्हें क्रूरतापूर्वक झारखंड ले जाया जा रहा था. सभी मवेशियों को कान्हा गौशाला, जमदेई में सुरक्षित रखा गया. जब पहचान कराई गई तो उनमें ननकू राम और लखन श्याम के चोरी हुए मवेशी भी पाए गए.
संदेह की कड़ी खुली तो पुलिस की नजर पुराने मवेशी तस्करों सइद मुबारक उर्फ गुड्डू और एजाजुल अंसारी पर गई. पूछताछ में गुड्डू ने सनसनीखेज खुलासा किया वे अपने साथियों के साथ इलाके में घूम-घूमकर भैंस-भैंसा चोरी करते और झारखंड में बेचते थे. 8 जुलाई की शाम को तीन पिकअप वाहनों में 18 मवेशी भरकर भाग रहे थे, तभी पुलिस की दबिश में वाहन छोड़कर फरार हो गए थे.
इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने दोनों कुख्यात आरोपियों को दबोच लिया. इनके खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस की कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. इस रोमांचक कार्रवाई में थाना प्रभारी विराट बिशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह और महिला आरक्षक सिंधू कुजूर की टीम ने अहम भूमिका निभाई.