सिवनी जिले में की बंडोल पुलिस ने एनएच-44 पर राहीवाडा गांव के पास नाकाबंदी के दौरान मवेशी से भरे एक कंटेनर और एक स्विफ्ट कार को पकड़ा।
बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने शुक्रवार दोपहर एक बजे बताया कि कंटेनर में 7 गाय और 32 नाटा (छोटे मवेशी) को क्रूरतापूर्वक भरा गया था। सभी मवेशियों के सींग, मुंह, गला और पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने वाहनों में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक शराफत (61) समेत समशेर (40), सहजाद (25), अली अफ्फान (22), अंसार (40) और मोहम्मद जिगरान (25) शामिल हैं। ये सभी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि मवेशियों को नागपुर के करलखाने ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से कंटेनर (HR-55-W-3900), स्विफ्ट कार (DL-5-CU-0933) और दो एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 17.45 लाख रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्पित भैरम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शिवेंद्र बसूले, साइबर सेल से देवेंद्र जायसवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।