मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने रेस्टोरेंट में डिनर के बाद कास्टिक सोडा खा लिया जिससे उसकी तबीयत ख़राब हो गई. पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना भोपाल के पिपलानी थाना इलाके की है.
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल के मुताबिक, 20 अक्टूबर को फरियादी विष्णु पांडे अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. खाने के बाद परिवार की महिला सदस्य रानी जो रिश्ते में विष्णु की बहन लगती हैं, वो बाहर जाते समय रिसेप्शन पर रुकीं और वहां से उन्होंने डिब्बे में रखी सौंफ-मिश्री खा ली. मिश्री खाते ही रानी के मुंह में तेज़ जलन शुरू हो गई और उनका चेहरा सूज गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रानी की चीख सुनकर परिवार के लोग रिसेप्शन पर पहुंचे तो पाया कि जिस डिब्बे में से रानी ने मिश्री समझ चीज़ खाई थी, दरअसल वो कास्टिक सोडा था, जिसे गलती से रेस्टोरेंट के किसी स्टाफ ने वहां रख दिया.
इसके बाद परिवार ने पिपलानी थाने में शिकायत की. पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत में अब सुधार है. आपको बता दें कि कास्टिक सोडा कपड़े धोने के काम आता है, जिसका इस्तेमाल कपड़े में लगे गहरे दाग को मिटाने में काम आता है.